बेंगलुरु में भड़की हिंसा, 2 की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल
बेंगलुरु में मंगलवार देर रात को बवाल हो गया। कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के करीबी द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर लिखे गए एक फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट पर कुछ लोग भड़क गए। जिसके बाद भीड़ ने विधायक के घर पर हमला कर दिया, इस दौरान आगजनी-पत्थरबाजी और पुलिस से भिड़ंत हो गई। देर रात हुए इस बवाल में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा पुलिसवाले जख्मी बताए जा रहे हैं। इसे सांप्रदायिक हिंसा बताया जा रहा है। हालात को काबू में लाने के लिए बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है, जबकि हिंसा वाले इलाके में कर्फ्यू लगा है।
जानकारी के मुताबिक, डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन पर भी पथराव किया गया। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस पर पत्थरों और बोतलों से हमले किए गए। इधर पुलिस ने विधायक के भांजे नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक ने दावा किया कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उसने आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया, जिसमें कथित तौर पर पैगंबर के अपमान की बात कही जा रही है।