‘कहो ना’ ! प्यार है!

सलाह देना आसान है, मानना मुश्किल
जिस वैज्ञानिक की सलाह पर ब्रिटेन में सोशल डिस्टेन्सिंग लागू किया गया, अब उन्हीं पर इल्जाम लगा है इस सलाह को नहीं मानने का।
ब्रिटेन के मशहूर #epidemiologist #Neil Ferguson ने scientific advisory group से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कबूल किया कि अपनी प्रेमिका से मिलने की चाहत में उन्होंने दो बार सोशल डिस्टेन्सिंग के सरकार के आदेश का उल्लंघन किया था।

प्यार झुकता नहीं !
नील कोविड 19 से संक्रमित होने के बाद सेल्फ आइसोलेशन में अपने घर पर रह रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी प्रेमिका को दो बार अपने घर बुलाया।
ब्रिटेन के अखबार The Daily Telegraph को दिए अपने बयान में नील ने कहा –
“I accept I made an error of judgment and took the wrong course of action. I deeply regret any undermining of the clear messages around the continued need for social distancing,”
नील वही साइंटिस्ट हैं, जिन्होंने 15 मार्च को ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 2.5 से 5.1 लाख लोगों के मौत की आशंका जताई थी। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को झुकना पड़ा और यूरोप के बाकी देशों की तरह ब्रिटेन में भी सोशल डिस्टेन्सिंग के सख्त नियम लागू किए गए। पिछले दो महीने में कोरोना वायरस के बड़े जानकार के तौर पर लंदन के इंपीरियल कॉलेज के इस साइंटिस्ट को बहुत शोहरत हासिल हुई थी। अपने हर टीवी और अखबार को दिए इंटरव्यू या पैनल डिस्कशन में वो देह से दूरी बनाए रखने-“stay at home, save lives” – पर जोर देते थे।
उनकी माशूका # Antonia Staats का कहना है कि वो नील से 30 मार्च और 8 अप्रैल को मिलीं। वजह- नील का घर मेरा भी तो घर है।
ये है कोरोना वाला प्यार..जो सोशल डिस्टेन्सिंग नहीं मानता
कोरोना के वायरस ने तो नील को बख्श दिया, लेकिन मोहब्बत के वायरस ने वायरोलॉजिस्ट से उसका ओहदा छीन लिया।
अब अगर नील भारत में होते, हिन्दी समझते तो उनके लिए ये गाना सही होता …