दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. आज सुबह गुरुग्राम में कई जगहों में हल्की बारिश हुई है. कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की भी सूचना है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को कुछ इलाकों में बारिश के साथ औलावृष्ट भी हो सकती है. वहीं, दिल्ली-नोएडा समेत अन्य जगहों पर भी मौसम का मिजाज बदल गया है. नोएडा में आकाश में बादल छाए हुए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, गाजियाबाद में बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक है.जबकि न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
वहीं, मध्यप्रदेश में भी मौसम लगातार बदल रहा है. इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा, चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों के साथ दतिया,ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर,पन्ना,सागर, शाजापुर, दमोह, छतरपुर एवं देवास जिलों में आज बारिश के आसार हैं. गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब में बारिश हो सकती है. यूपी और राजस्थान में 17 मार्च से 19 मार्च तक तो तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश आज से 19 मार्च तक बारिश की संभावना है. इस दौरान आंधी के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.
Weather pattern changed in Delhi-NCR