Weather Update..इन राज्यों में पड़ने वाली जमाने वाली ठंड (Caution)
Weather Update..राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में अब ठंड अपनी चादर पसारने लगा है। हर दिन तापमान में गिरावट नजर आने लगी है । चक्रवात नेवार ने तो दक्षिण भारत में अपना रौद्र रूप दिखाने के बाद देश के कई हिस्सों में बारिश करा दी है। जिससे तापमान में और कमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो कुछ ही दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो जाएगी। वहीं 1 दिसंबर से दक्षिण भारत में तेज बारिश शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। और इसका असर रविवार सुबह से ही दिखने लगा है। शनिवार को कश्मीर में हुए बर्फबारी ने वहाँ का तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे ला दिया ।
परेशान करने वाली बात ये है कि इस वर्ष न सिर्फ राजधानी दिल्ली में ही बल्कि, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, चंडीगढ़ , राजस्थान जैसे मैदानी इलाकों में हड्डी जमा देने वाली सर्द हवाओं के साथ- साथ बारिश भी होने वाली है। जिससे लोगों को घरों में ही कैद रहने पर मजबूर होना पद सकता है।
वहीं पहाड़ी इलाकों में इस वर्ष तापमान ज्यादातर शून्य से नीचे ही रहने वाला है।