काटे नहीं कटते दिन ये रात ? कैसे कट रहा है एक्टर्स का वक्त ?
कैटरीना कैफ इन दिनों कुकरी में बिजी हैं, वैसे वो खुद ये तय नहीं कर पा रहीं कि वो क्या बना रही हैं
आलिया भट्ट हैरी पॉटर सीरीज की एक किताब पढ़ रही हैं
श्रद्धा कपूर को सुशांत सिंह राजपूत ने एक किताब भेंट की है- the secret principles of genius. इन दिनों ज्यादा वक्त वो इस किताब को पढ़ने में बिता रही हैं
आप ये जरूर जानना चाहते होंगे कि इस वक्त वरुण धवन कैसे खुद को बिजी रख रहे हैं, वो कोरोना को …याद कर रहे हैं, कुछ इस तरह कि वो खुद नहीं चाहते कि आप ये सब सुनें
कोरोना को लेकर फिल्मों की शूटिंग कैंसल है। सारा अली खान ये वक्त अपने घर पर परिवार वालों के साथ बिता रही है।
वक्त काटना सनी लियोनी के लिए भी मुश्किल हो रहा है। अभी फिलहाल वो ज्यादा वक्त अपने हबी के सीक्रेट्स शेयर करने में बिता रही हैं।
अनन्या पांडे ने अपने इंस्टा पर कोरोना टाइम को लेकर एक मैसेज शेयर किया है
हैप्पी भाग जाएगी फेम एक्ट्रेस डायना पेंटी अपना वक्त अपने डॉगी के साथ खेलने में बिता रही हैं
कोरोना वारियर्स के नाम अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का एक गाना भेंट किया है। तेरी मिट्टी गाना पोस्ट करते हुए अक्षय ने इंस्टा पर अपनी वाल पर लिखा – सुना था डॉक्टर्स भगवन का रूप होते है लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया l