Type to search

हमास हमले की सबसे बड़ी खबर क्या है जो आप नहीं जानते?

jharkhand jharkhand जरुर पढ़ें दुनिया बड़ी खबर संपादकीय

हमास हमले की सबसे बड़ी खबर क्या है जो आप नहीं जानते?

israeli hostage
Share on:

एक हफ्ता बीतने को है, लेकिन 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास हमले की सबसे बड़ी खबर क्या है आप नहीं जानते। आपको पांच क्लू देते हैं, आप अनुमान लगाइए

  1. 7 अक्टूबर सुबह 6.15 बजे इजरायल पर हमास ने हमला शुरू किया। रात के 8.30 बजे  अमेरिका की ओर से पहला बयान रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने दिया। उन्होंने कहा-

I am “closely monitoring” the situation in Israel.”Over the coming days, the Department of Defense will work to ensure that Israel has what it needs to defend itself and protect civilians from indiscriminate violence and terrorism,”

Lloyd Austin, US Secretary Defence

2. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के इजरायल दौरे का सबसे अहम एजेंडा क्या था ?

3.अमेरिका ने इजरायल को 2 बिलियन $ की इमरजेंसी सैन्य सहायता क्यों दी?

4.अमेरिका ने अपना जंगी बेड़ा अरब सागर की ओर क्यों रवाना किया ?

5.अगले साल नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को ये खबर प्रभावित कर सकता है। 

हर आतंकी समूह को अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए कुछ नया सोचना होता है। लिट्टे ने श्रीलंका में सैनिकों का मनोबल तोड़ने के लिए आत्मघाती हमले की शुरूआत की। पाकिस्तानी मूल के अलकायदा का प्रचार मंत्री खालिद शेख मोहम्मद ने ओसामा बिन लादेन को ये बताया था कि हर सेकेंड 4 लीटर एविएशन फ्यूल इस्तेमाल करने वाले बड़े बोइंग विमान को एक आत्मघाती हमलावर व्हाइट हाउस( चौथा निशाना) जैसे किसी अहम टारगेट के लिए बम की तरह इस्तेमाल कर सकता है।

हमास ने नया क्या किया ?

 1.अलकायदा और लिट्टे के पास भी जमीन, समंदर और आकाश में लड़ाई लड़ने के लिए अलग टुकड़ियां थीं, लेकिन हमास पहला आतंकी संगठन है जिसने जमीन, समंदर और आकाश के जरिए एक साथ इजरायल पर हमला बोला।

2. हमास ने गौर किया था कि 2018 में गाजा से छोड़े गए 370 रॉकेट में से महज 100 को ही आइरन डोम मिसाइल डिफेन्स ध्वस्त कर पाया था। 2021 में 23 और 24 अप्रैल को छोड़े गए 36 रॉकेट में से सिर्फ 6 को इजरायली तिमिर मिसाइल रोक पाया था। बीते दो सालों में इक्का दुक्का रॉकेट हमले कर इजरायलियों में अमन और सकून का झूठा एहसास भरने के बाद हमास ने 7 अक्टूबर को सुबह 6.15 से 6.35 के बीच बीस मिनट में करीब 2200 रॉकेट ( हमास का दावा-5000) तेल अबीब, जेरुसलम समेत समूचे सेंट्रल और साउथ इजरायल पर दागे।

3. सरहदी शहर किबुज बीरी पर हमले के लिए हमास सैनिकों ने इजरायली सेना IDF की चुराई हुई वर्दियों का इस्तेमाल किया और इलाके में बसे इजरायलियों और चौकियों पर तैनात सैनिकों के करीब जाकर उन पर गोलियों की बौछार कर दी।

लेकिन हमास हमले का नंबर वन एजेंडा था बंधक बनाना। इसके लिए उन्होंने इजरायल के सरहदी शहर स्टेरॉडको चुना। एक अनुमान के मुताबिक 7 अक्टूबर की सुबह नौ बजे तक हमास के आतंकी स्टेरॉड से 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा में जमीन के नीचे बने सुरंगों में ले जा चुके थे। बीरी शहर से भी पचास के करीब लोगों को अगवा  किया गया।

नेगेव रेगिस्तान में म्यूजिक फेस्टिवल

नेगेव रेगिस्तान में चल रहे म्यूजिक फेस्टिवल से भी 50 के करीब युवाओं को अगवा किया गया। किबुज नीर ओज गांव से भी कई लोगों को अगवा करने की खबर है। अगवा लोगों में छह महीने का बच्चा एरियल भी शामिल है।  

उन्होंने बड़ी तादाद में इजरायली बच्चों और लड़कियों को तो अगवा किया ही, लेकिन उनको सबसे ज्यादा तलाश थी इजरायली सैनिक और अमेरिकी नागरिकों की।

अनुमान है कि हमास के कब्जे में इस वक्त इजरायली सेना के कमांडर स्तर के अधिकारियों समेत कम से कम 20 सैनिक हैं। अमेरिकी सूत्रों के मुताबिक हमास के हमले में 14 अमेरिकी नागरिकों के मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 17 अमेरिकी नागरिक लापता हैं। प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतनयाहू का कहना है कि बंधकों का ख्याल रखना हमास की जिम्मेदारी है और जो कोई उन्हें नुकसान पहुंचाएगा उसे हम किसी हालत में जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

 Hamas is responsible for their wellbeing and Israel would “settle the score with anyone who harms them”.

                              Prime Minister Benjamin Netanyahu

अपने आतंकियों को इजरायली कैद से रिहा करवाने के लिए हमास पहले भी इजरायलियों को बंधक बनाता आया है। लेकिन इतनी बड़ी तादाद में इससे पहले कभी इजरायली सैनिक और आम लोगों को उसने बंधक नहीं बनाया था। हमास जानता है कि हमास के पास बंधक इजरायली नागरिक इजरायल की सरकार की सबसे कमजोर नस है।

अपने पिता के साथ गिलाड शालित

18 अक्टूबर 2011 को  इजरायल ने अपने एक सैनिक गिलाड शालित की रिहाई के ऐवज में एक हजार फिलीस्तिनियों को रिहा कर दिया था। बीते एक दशक से दो इजरायली नागरिक और दो इजरायली सैनिकों के बदले कितने फिलीस्तीनियों को इजरायली जेल से रिहा किया जाए इस पर हमास और इजरायली सरकार के बीच लगातार बातचीत जारी है। अब हमास हर हवाई हमले के बदले एक बंधक को मौत के घाट उतारने की धमकी दे रहा है।

7  अक्टूबर को अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में एक हमास प्रवक्ता ने कहा कि अब हमारे पास इतने बंधक हैं कि हम इजरायली जेलों में बंद हर फिलीस्तीनी को रिहा करवा सकते हैं। फिलीस्तीनी नेटवर्क Ma’an News के मुताबिक इस वक्त इजरायल की जेलों में 5200 के करीब फिलीस्तीनी कैद हैं जबकि 1300 लोगों को बगैर कोई चार्ज लगाए डिटेन कर रखा है। इनमें से तीस महिलाएं और 170 फिलीस्तीनी बच्चे हैं। 7 अक्टूबर को हमास का हमला  इनमें से बहुत सारों की रिहाई मुमकिन कर सकता है।

 बीते कुछ महीनों से इजरायल लगातार  अलोकप्रिय गठबंधन सरकार में दरार, पीएम बेन्यामिन नेतनयाहू पर चल रहे भ्रष्टाचार के तीन मुकदमे, सरकार की मददगार ज्यूडिशियरी के इल्जाम को लेकर जजों के अधिकार कम करने को आतुर जनता, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर विरोध प्रदर्शन, अनिवार्य सैन्य सेवा के बायकॉट जैसे बड़े मुद्दों को लेकर सुलगता रहा है। इजरायली मीडिया में बंधकों की तस्वीर आने के बाद हुए एक सर्वे के मुताबिक हमास के हमले के लिए ज्यादातर लोग नेतनयाहू सरकार को जिम्मेदार मानते हैं और 86 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि नेतनयाहू इस्तीफा दें।

कहा जाता है कि ईरानी छात्रों द्वारा तेहरान में अमेरिकी दूतावास में घुस कर 52 लोगों को 444 दिनों तक बंधक रखे जाने के मुद्दे पर ही रिपब्लिकन पार्टी रोनाल्ड रीगन ने डेमोक्रेट जिमी कार्टर को 1980 के राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त दी थी। ईरान समर्थित हमास अगर अमेरिकियों को  बंधक बनाकर चारे की तरह इस्तेमाल करता है तो जो  बाइडेन और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी अगले साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मुसीबत में पड़  सकती है।

आतंकी अपने दुश्मन पर लगातार नजर बनाए रखते हैं, हमले के लिए सही मौके का इंतजार करते हैं और जब उन्हें लगता है कि उनका दुश्मन इस वक्त सबसे ज्यादा कमजोर है, दूसरे मुद्दों में उलझा है तभी वे सालों से तैयार अपनी साजिश को प्रशिक्षित और प्रेरित हमलावरों के जरिए अंजाम देते हैं। इजरायल के पास घड़ी है, लेकिन समय हमास के पास है।

Ashish Jha

Share on:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *