WhatsApp डाउन, मैसेज-कॉल सब कुछ पड़े ठप, मेटा ने कहा – जल्दी सेवाएं की जाएगी बहाल
Share

पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp डाउन हो गया है. भारत में कई लोग इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है. WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर पर भी कर रहे हैं. WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा है. इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं.
इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं. WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट किया है. ट्विटर पर Downdetector ने लिखा है कि WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे हैं कि ये बंद हो गया है. भारत में करीब आधे घंटे से लोग वॉट्सऐप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसको लेकर बताया कंपनी ने बताया है कि वो इस पर काम कर रहे हैं और जल्द इस परेशानी को दूर कर लिया जाएगा.
खबर लिखे जाने तक वॉट्सऐप डाउन ही चल रहा है. अभी भी ज्यादातर यूजर्स इस पर मैसेज सेंड नहीं कर पा रहे हैं. इसके ठीक होने का इंतजार फिलहाल यूजर्स कर रहे हैं. हालांकि, अभी अल्टरनेटिव के तौर पर आप सिग्नल या टेलीग्राम का यूज कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप सर्वर में आई दिक्कत पर कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर दिया गया है. ट्विटर पर लोगों से मिली शिकायत के बाद मेटा की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि जल्द से जल्द व्हाट्सऐप में आई दिक्कत को दूर कर दिया जाएगा. सर्वर को ठीक करने को लेकर काम चल रहा है. लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर इस दिक्कत को ठीक होने में कितना समय लगेगा. खबर लिखे जाने तक, फिलहाल यह दिक्कत दूर नहीं हुई है. ट्विटर पर कई यूजर्स कह रहे हैं सर्वर क्रैश हो जाने की वजह से ऐसा हुआ है. फिलहाल आप अल्टरनेटिव ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp down, message-call everything stalled, Meta said – services will be restored soon