Type to search

Monkeypox पर WHO ने जारी की गाइडलाइंस, कहा- हगिंग-किसिंग कम हो…

जरुर पढ़ें देश

Monkeypox पर WHO ने जारी की गाइडलाइंस, कहा- हगिंग-किसिंग कम हो…

Share

कोरोना वायरस के बीच दुनियाभर में मंकीपॉक्स की दस्तक ने सरकारों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को टेंशन में डाल दिया है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया की सरकारों को अलर्ट किया है और इंसानों के सेक्सुअल बिहेवियर को लेकर गाइडलाइंस जारी की है.

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने सलाह दी है कि जिन पुरुषों को मंकीपॉक्स का जोखिम है, वे फिलहाल यौन साथियों की संख्या सीमित रखने पर विचार करें. उन्होंने कहा कि अपने यौन साझेदारों की संख्या को कम करें, नए भागीदारों के साथ यौन संबंध पर पुनर्विचार करें. हगिंग-किसिंग को लेकर संयम बरतें.
  • डब्ल्यूएचओ को प्रस्तुत किए गए मॉडल बताते हैं कि बीमारी से संक्रमित एक व्यक्ति से संक्रमित होने वाले लोगों की औसत संख्या पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में 1.4 और 1.8 के बीच है, लेकिन अन्य आबादी में 1.0 से कम.
  • घेब्रेयसस ने कहा कि 78 देशों से अब मंकीपॉक्स के 18,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत मामले यूरोप में और 25 प्रतिशत अमेरिका में दर्ज किए गए हैं.
  • भारत में केंद्र सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंकीपॉक्स लक्षण पाए जाने पर संक्रमित की निगरानी की जाएगी।
  • रोगी के दूषित सामग्री, इंफेक्शन के संपर्क में आने के बाद से 21 दिनों की अवधि तक निगरानी की जानी चाहिए. राज्यों को नए मामलों की तेजी से पहचान करने और तत्काल इसके रोकथाम के लिए उपाय करने के निर्देश दिए गए.
  • मंकीपॉक्स की रोकथाम के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के तौर पर मानव-से-मानव संचरण के जोखिम को कम करने की जरूरत को अनिवार्य बताया.

WHO issued guidelines on Monkeypox, said- Hugging-kissing should be reduced…

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *