Type to search

WHO की चेतावनी! दुनिया में तेजी से फैल रहा हैजा, 3 गुना ज्यादा मर रहे लोग

लाइफस्टाइल

WHO की चेतावनी! दुनिया में तेजी से फैल रहा हैजा, 3 गुना ज्यादा मर रहे लोग

Cholera
Share on:

इन दिनों चारों ओर लगातार फैल रहे हैजा ने विश्व की चिंता बढ़ा दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि सालों तक नियंत्रण में रहे हैजा के मामले बढ़ने लगे हैं. इससे चिंता भी बढ़ रही है. हैजा फैलने की भयावहता इसी बात से समझी जा सकती है कि इस साल के शुरुआती 9 महीनों में 26 देशों ने इस बीमारी के बढ़ते मामलों की जानकारी दी. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि साल 2017 से 2021 के बीच 20 से भी कम देशों में हैजा फैला था.

डब्ल्यूएचओ के हैजा-डायरिया टीम के लीडर फिलिप बारबोजा ने कहा- सालों से हैजा के मामले में गिरावट आ रही थी. लेकिन, अब हम विश्व में इसके मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी देख रहे हैं. पिछले साल से हैजा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि केवल मामले बढ़ नहीं रहे, बल्कि, इसका प्रकोप अपने आप में बहुत बड़ा और जानलेवा है.

साल 2021 में हैजा से मरने वालों की मृत्यु दर पिछले 5 साल के मुकाबले में तीन गुना है. उन्होंने बताया कि इसकी वजह गरीबी, जीवन का संघर्ष और मौसम में होने वाला बदलाव हैं. बाढ़, तूफान और सूखा स्वच्छ पानी का अभाव कर देते हैं. इससे हैजा को फलने-फूलने के लिए सकारात्मक माहौल मिल जाता है. अगर मौसम में बदलाव होता रहा और हम नहीं संभले तो स्थिति भयावह हो जाएगी. डब्ल्यूएचओ के पास हैजा से मरने वालों का स्पष्ट आंकड़ा नहीं होता, क्योंकि कई देश इसकी गणना ही नहीं करते.

WHO warning! Cholera is spreading rapidly in the world, 3 times more people are dying

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *