Type to search

कैसे बिगड़ी थी बात, गोविंदा और डेविड धवन की 20 साल की दोस्ती क्यों टूटी थी?

मनोरंजन

कैसे बिगड़ी थी बात, गोविंदा और डेविड धवन की 20 साल की दोस्ती क्यों टूटी थी?

Share on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कितनी फिल्में ऐसी बनी हैं जो दोस्ती पर हैं. वहीं इंडस्ट्री में कई सारे दोस्त भी हैं जिनका याराना काफी समय से चल रहा है. कई जोड़ियां तो ऐसी रहीं जिन्होंने पर्दे के पीछे तो दोस्ती निभाई ही लेकिन जब वे पर्दे पर आए तो उनके काम को भी सराहा गया. ऐसी ही एक जोड़ी रही है गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी. दोनों साथ में कई सारी फिल्में कर चुके हैं जिन्होंने फैंस का फुल एंटरटेनमेंट किया. दोनों के बीच काफी समय से मनमुटाव था और वे एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे.

लेकिन कहते हैं ना कि त्योहारों में तो दुश्मन भी गले मिल जाते हैं. गोविंदा और डेविड धवन तो पुराने दोस्त रहे हैं. इस दिवाली दोनों ने अपने बीच की तल्खियों को दरकिनार कर फिर से दोस्ती का हाथ बढ़ाया और गले लगे. दिवाली पार्टी से दोनों की फोटोज भी वायरल हुईं. फैंस भी इस बात से खुश हैं कि दोनों फिर से साथ नजर आए हैं. आइये ऐसे में जरा इतिहास की ओर करवट लेते हैं और जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी.

दरअसल 90s और 2000 की शुरुआत में गोविंदा की फिल्में चल रही थीं. लेकिन अपने करियर की पीक पर ही उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी. उन्होंने राजनीति ज्वाइन की. यहां भी उन्हें सफलता मिली लेकिन इसके बाद भी उन्हें पॉलिटिक्स रास नहीं आए. ऐसे में गोविंदा ने फिर से फिल्मों में वापसी करने का फैसला लिया. लेकिन तब तक चीजें बदल चुकी थीं. उस समय डेविड धवन संग तो उनकी दोस्ती थी लेकिन वो रिदम ब्रेक हो चुका था. इसी कन्फ्यूजन की वजह से दोस्ती में खटास आ गई.

गोविंदा ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बताया था कि डेविड धवन अपने करियर पर फोकस्ड थे और वक्त की मांग के साथ आगे बढ़ रहे थे. वहीं गोविंदा फिर से करियर की रफ्तार पकड़ने के लिए आए थे. लेकिन उन कुछ सालों में इतने बदलाव हो गए थे कि चीजें पहले की तरह नहीं रही थीं. गोविंदा के सेक्रेट्री उस समय डेविड के साथ ही नजर आते थे. एक बार गोविंदा ने अपने सेक्रेट्री से कहा कि वे डेविड की बात सुनना चाहते हैं तो वे जब डेविड से बात करें तो उनकी कॉल स्पीकर पर रखें. (रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड धवन एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम चश्मे बद्दूर रख रहे थे. इसमें गोविंदा को लेने की बात थी. इसी फिल्म को लेकर दोनों के बीच चीजें ट्रैक से बिगड़ी थीं.)

गोविंदा के सेक्रेट्री ने ऐसा ही किया और डेविड इस बात से नाराज थे. सेक्रेट्री से डेविड कह रहे थे कि ये गोविंदा बहुत सवाल पूछने लग गया है. उससे कहो कि अभी कोई छोटा-मोटा रोल हो तो कर ले. बस यही बात गोविंदा ने सुन ली और उन्हें रास नहीं आई. इसके बाद से दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं. एक झटके में 20 साल की दोस्ती टूट गई. ये फासले अब जाकर मिटे. फैंस भी दोनों को साथ में देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *