CM की कुर्सी छोड़कर राज्य सभा जाएंगे नीतीश कुमार?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य सभा चाहते हैं. उन्होंने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा है कि वह किसी दिन राज्य सभा जाना चाहेंगे. यदि नीतीश ऐसा करते हैं, तो वह बिहार के अन्य दो दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव और सुशील कुमार मोदी की बराबरी कर लेंगे. ये दोनों नेता संसद और विधान सभा के सभी सदनों के सदस्य रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश कुमार ने बिहार विधान सभा में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह कभी न कभी राज्य सभा जाना चाहेंगे. अब तक नीतीश बिहार विधान सभा, विधान परिषद और लोक सभा के सदस्य रह चुके हैं. 16 साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे नीतीश की इस ‘इच्छा’ से संकेत मिलता है कि वह अब किसी नई भूमिका में खुद को देखना चाहते हैं. आगामी कुछ ही समय में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस संदर्भ में उनका बयान मायने रखता है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उपराष्ट्रपति राज्य सभा के सभापति होते हैं. लिहाजा नीतीश की राज्य सभा की इच्छा को इन चुनावों और उपराष्ट्रपति के पद से जोड़कर देखा जा रहा है.
नीतीश कुमार को लेकर पहले से यह अटकलें चल रही हैं कि उन्हें दिल्ली में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. नीतीश मुख्यमंत्री मंत्री पद के बदले कोई बड़ी जिम्मेदारी चाहते हैं. उपराष्ट्रपति का पद जल्द ही खाली होने वाला है, ऐसे में संभव है कि भाजपा उन्हें इस कुर्सी पर बैठाकर बिहार की कमान खुद संभाल ले. बता दें कि पिछले चुनाव में नीतीश की पार्टी को कम सीटें मिली थीं, जिसकी वजह से CM रहते हुए भी गठबंधन सरकार में उनका रुतबा पहले जैसा नहीं रहा है.
Will Nitish Kumar leave the CM’s chair and go to the Rajya Sabha?