दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन?
दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल अपने स्तर पर कई तरह के काम कर रहे है। ऐसे में दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर भी सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जो आज सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही आज से 17 नवंबर तक स्कूल एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे.
याद हो कि दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी और कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दें. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार को आपात बैठक बुलाई. बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया है. उसे लेकर हम प्रस्ताव बना रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेंगे.
बैठक में कई और फैसले भी लिए गए थे. सरकार ने प्रदूषण के संकट से निपटने के लिए कई आपात उपायों की घोषणा की जिनमें एक सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद करना, निर्माण गतिविधियों पर रोक और सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से काम करना (वर्क फ्रॉम होम) समेत कई फैसले लिए थे. दिल्ली सरकार के बाद हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है.
Will there be a lockdown in Delhi again?