काम की खबर! बचत खातों पर PNB ने घटाई ब्याज दर
Share

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर और कम कर दी है। हालांकि बैंक ने होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन की दर घटाने का फैसला किया है। इससे होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन सहित सभी कर्ज सस्ते हो जाएंगे। बढ़ती महंगाई के इस दौर में बैंकों द्वारा सेविंग्स अकाउंट्स पर इंटरेस्ट रेट में कटौती से आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.
पंजाब नेशनल बैंक ने ऐलान किया कि 1 दिसम्बर, 2021 से 10 लाख तक के डिपाजिट वाले सेविंग्स अकाउंट्स पर ब्याज दर 2.90% से घटाकर 2.80 % कर दिया जाएगा. पंजाब नेशनल बैंक के इतिहास में बचत खाते पर ये सबसे कम ब्याज दर है.
SBI में बचत खाते पर ब्याज दर सिर्फ 2.70% है और बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने भी 19 जुलाई 2021 से एक लाख तक के सेविंग्स अकाउंट्स में डिपाजिट पर इंटरेस्ट रेट 2.75% कर दिया था. दिल्ली के एक सरकारी संस्था में काम करने वाले अभिषेक सिंह कहते हैं, “कोरोना संकट के दौर में कमाई पहले ही घट गई है, ब्याज दर घटने से मुश्किलें ज्यादा बढ़ी हैं. अभिषेक सिंह ने कहा, ” महंगाई ज्यादा है और कमाई कम. जो ब्याज दर पर निर्भर हैं उनका संकट बढ़ा है.”
इस सप्ताह की शुरुआत में एक अन्य सरकारी बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरें कम करने की घोषणा की थी। इंडियन बैंक (Indian Bank) ने रेग्यूलर और सीनियर सिटीजन दोनों श्रेणियों के ग्राहकों के लिए एफडी का ब्याज कम किया है। इससे पहले यस बैंक (Yes Bank) ने भी तीन नवंबर से एएफडी पर ब्याज दरें घटाने की घोषणा की थी। इस संशोधन के बाद भी यस बैंक एफडी पर सबसे अधिक ब्याज देने वाले बैंकों में से एक बना हुआ है।
Work news! PNB reduced interest rate on savings accounts