Type to search

World Cup 2023: अहमदाबाद के होटलों में एक रात का किराया 5 हजार से डेढ़ लाख तक पहुंचा

खेल

World Cup 2023: अहमदाबाद के होटलों में एक रात का किराया 5 हजार से डेढ़ लाख तक पहुंचा

Ahmedabad hotels
Share on:

देश में क्रिकेट को लेकर लोगों की दीवनगी किसी के छुपी नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC Cricket World Cup का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है। ऐसे में बड़ी तादाद में लोग दो दिग्गज टीमों के बीच भिडंत का लुत्फ लेने अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। जिसके चलते शहर के होटल बिजनेस में उछाल आया है। आलम यह है कि यहां होटलों में एक रात का किराया 5 हजार से डेढ़ लाख तक पहुंच गया है।

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ गुजरात के अध्यक्ष नरेंद्र सोमानी ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच का उत्साह सिर्फ भारत में ही नहीं, दूसरे देशों में भी है। इस मैच को देखने के लिए दुबई, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से लोग आना चाहते हैं। जो कमरे कल 20 हजार में मिलते थे, आज सवा लाख रुपये में मिलने की बात हो रही है।

वहीं, अहमदाबाद के स्टेडियम की क्षमता भी डेढ़ लाख है। जिसमें 30 हजार से 40 हजार लोगों के बाहर से आने की उम्मीद है। अहमदाबाद में सिर्फ पांच हजार कमरे हैं, पूरे गुजरात में 3 स्टार से लेकर 5 स्टार तक के 10 हजार कमरे हैं। जिसके चलते देखा जा सकता है कि न सिर्फ अहमदाबाद के होटल बल्कि आनंद-नाडियाड, बड़ौदा, मेहसाणा, कलोल में भी बिजनेस फल-फूल रहे हैं। लोग किसी भी कीमत पर यहां पहुंचना चाहते हैं। जिन लोगों को फ्लाइट का टिकट नहीं मिल रहा है वे सड़क मार्ग से अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। ये लोग 18 तारीख तक अहमदाबाद पहुंचने की योजना बना रहे हैं।

World Cup 2023: One night fare in Ahmedabad hotels reaches from Rs 5 thousand to Rs 1.5 lakh

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *