Type to search

World Cup 2023 : हार के बाद हताश और निराश रोहित शर्मा, फूट- फूटकर रोए मोहम्मद सिराज

खेल

World Cup 2023 : हार के बाद हताश और निराश रोहित शर्मा, फूट- फूटकर रोए मोहम्मद सिराज

Share on:

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया के पास तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन रोहित एंड कंपनी चूक गई. मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निराश दिखे. वह भावुक हो गए. रोहित रोते हुए मैदान से ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए.

हार के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने साथी सिराज को सांत्वना देते हुए नजर आए. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने दौड़कर दो रन लेकर ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिला दी. इसके बाद सिराज की आंखों से आंसू टपकने लगे. बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी भी उन्हें ढाढस बंधाने लगे. सिराज का यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. फाइनल में सिराज ने 7 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.

फाइनल हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) भी काफी इमोशनल हो गए. मैच के बाद रोहित आंखों में आंसू लिए ग्राउंड से बाहर निकले वहीं विराट कोहली भी कैप से अपना छुपाते हुए नजर आए. भारतीय टीम से उम्मीद थी कि वह 12 साल बाद विश्व चैंपियन का खिताब दिलाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

हार के बाद विराट कोहली को पत्नी अनुष्का शर्मा ने गले लगाकर उन्हें सांत्वना देती हुई नजर आईं. विराट का संभवत: यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है. हालांकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया. विराट ने 11 मैचों में सर्वाधिक 765 रन जुटाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि विश्व कप फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही, जिससे नतीजा पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है. रोहित ने कहा, परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा. लेकिन मुझे टीम पर गर्व है.

रोहित शर्मा ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता. जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जाएंगे, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिए. भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा, ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की. 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जाए, लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया.

रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है. हम जानते थे कि रोशनी में यह बेहतर होगा लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके दो खिलाड़ियों को श्रेय जाता है.

World Cup 2023: Rohit Sharma dejected and disappointed after the defeat, Mohammad Siraj cried bitterly.

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *