WPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 55 रन से हराकर सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंची
Share

कप्तान हरमनप्रीत कौर (51) की शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाजों की घातक बॉलिंग के दम पर मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में मंगलवार को गुजरात जायंट्स को 55 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. विजयरथ पर सवार मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया और फिर गुजरात जायंट्स को 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रनों पर रोक दिया. मुंबई इंडियंस साथ ही इस टूर्नामेंट में अब तक की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिनसे 200 से कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है.
गुजरात जायंट्स के लिए हरलीन देओल ने 22, एस मेघना ने 16, कप्तान स्नेह राणा ने 20 और सुषमा वर्मा ने नाबाद 18 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए हेली मैथ्यूज और सिवर ब्रंट ने तीन-तीन और अमीलिया केर ने दो जबकि इसी वोन्ग ने एक विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस की इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में यह लगातार पांचवीं जीत है. टीम के अब 10 अंक हो गए हैं और वो टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, गुजरात जायंट्स को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. टीम दो अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.
इससे पहले, कप्तान हरनमप्रीत कौर के अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने आठ विकेट पर 162 रन बनाए. हरमनप्रीत ने 30 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों के साथ 51 रन की पारी खेलने के अलावा अमेलिया केर (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर अंतिम ओवरों में रन गति में इजाफा किया. सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (44) और नेट स्किवर ब्रंट (36) ने इससे पहले दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर टीम को ठोस मंच दिया.
गुजरात की ओर से एशलेग गार्डनर ने 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए. कप्तान स्नेह राणा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन एक विकेट हासिल की. गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और एशलेग गार्डनर ने पारी की चौथी गेंद पर ही हेली मैथ्यूज (00) को कवर में सोफिया डंकले के हाथों कैच करा दिया. नेट स्किवर ब्रंट शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखी. उन्होंने तीसरे ओवर में स्नेह पर चौके के साथ मुंबई की पहली बाउंड्री लगाई और फिर किम गार्थ पर दो चौके मारे.
यस्तिका ने धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ी. उन्होंने तनुजा कंवर का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया जिससे मुंबई इंडियन्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 40 रन बनाए. गुजरात की गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की। मुंबई का रनों का अर्धशतक नौवें ओवर में पूरा हुआ. यस्तिका ने अनाबेल सदरलैंड पर छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने का प्रयास किया. स्किवर ब्रंट ने भी किम की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन इसी ओवर में पगबाधा हो गई। उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा.
यस्तिका भी इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गई। उन्होंने 37 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. हरमनप्रीत और अमेलिया केर (19) ने 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. हरमनप्रीत ने गार्डनर और सदरलैंड पर दो-दो चौकों के साथ रन गति में इजाफा किया. किम ने तनुजा की गेंद पर अमेलिया का शानदार कैच लपककर हरनमप्रीत के साथ उनकी 51 रन की साझेदारी का अंत किया. स्नेह ने इसी वोंग (00) का अपनी ही गेंद कैच लेकर मुंबई को पांचवां झटका दिया.
हरमनप्रीत ने 19वें ओवर में सदरलैंड पर दो छक्के मारे लेकिन हुमायरा काजी (02) गैरजरूरी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गईं. हरमनप्रीत ने गार्डनर पर लगातार दो चौकों के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर हरलीन देओल ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका.
WPL 2023: Mumbai Indians beat Gujarat Giants by 55 runs to reach first playoffs