Type to search

WTC Final : आज से खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला

खेल

WTC Final : आज से खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला

wtc final
Share on:

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में आज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। करीब दो साल के लंबे सफर के बाद विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया और केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है।
https://www.instagram.com/p/CQOhoUtj1Bz/

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –
टीम में सभी आजमाए हुए चेहरों पर ही दांव लगाया गया है। टीम छह बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों के साथ फाइनल में उतरेगी। भारत की प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा  रूप में दो स्पिनर लिए गए हैं। साथ ही तेज गेंदबाजी का जिम्मा इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के पास होगा।

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन,  इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कर सकते  भारतीय बल्लेबाज को परेशान –
डब्ल्यूटीसी फाइनल को देखते हुए इस बारे में चर्चा चली थी कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज किस तरह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। लेकिन, गावस्कर और पनेसर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि साउथैम्पटन में फिलहाल जो गर्मी पड़ रही है वह भारत के स्टार स्पिनर्स अश्विन और जडेजा को पिच से मदद दिला सकती है। बता दें कि आईसीसी ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का आयोजन किया है।
https://www.instagram.com/p/CQN2Co_DoeA/

कितने बजे और कहां देख सकते है मैच –
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा। तीन बजे टॉस होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 (Star Sports) और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर देख सकते हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग आप डीजे हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *