Type to search

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, 14 अहम प्रस्ताव पास

जरुर पढ़ें देश राजनीति

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, 14 अहम प्रस्ताव पास

Share on:

योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। लोक भवन के एनेक्सी में मुख्यमंत्री योगी ने अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों और संबंधित विभाग के सचिवों के साथ बैठक की। बैठक में कुल 14 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि लैब असिस्‍टेंट भर्ती के लिए 25 फीसदी सीटें प्रोमोशन के आधार पर भरी जाएंगी। वहीं, बाकी बची तीन-चौथाई भर्तियां सीधी भर्ती के माध्‍यम से भरी जाएंगी। राज्‍य के युवाओं को जल्‍द इन रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन का मौका मिलेगा।

  1. लखनऊ के सरोजिनी नगर के जैतीखेड़ा में खुलेगा एनसीडीसी (NCDC)।
  2. आयुर्वेद संस्थान के लिए जमीन के प्रस्ताव पर मुहर।
  3. चिकित्सा विभाग के 25 फीसदी लैब असिस्टेंट को लैब टेक्नीशियन पद पर मिलेगा प्रमोशन। 75 फीसदी लैब टेक्नीशियन पदों पर होगी सीधी भर्ती।
  4. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के अधीक्षक आवास का होगा ध्वस्तीकरण।
  5. ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए देगा 56 एकड़ निशुल्क जमीन।
  6. गोपन विभाग में भी अपर मुख्य सचिव के पद को मिली मंजूरी।
  7. होमगार्ड विभाग के लिए 153 पिस्टल खरीदी जाएगी।
  8. न्यायिक सेवा में विकलांगो को मिलेगा 4 फीसदी आरक्षण।
  9. पुखरायां-घाटमपुर मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई. यह सड़क 1136.45 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल के तहत बनेगा।
    10 . अलकनंदा पर्यटन गृह परिसर में बनेगा नया पर्यटक स्थल।
  10. UP राज्य पर्यटन निगम चलाएगा होटल।
  11. आगरा, मथुरा और प्रयागराज में PPP मॉडल पर शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा।
  12. रमाबाई मैदान में बने हेलीपैड का पर्यटकों के लिए भी प्रयोग होगा।
  13. 10 करोड़ तक के कार्य UP राज्य पर्यटन निगम से हो सकेंगे।

Yogi government’s cabinet meeting ends, 14 important proposals passed

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *