चार्ट बनने के बाद भी कैंसिल कर सकते है अपना ट्रेन टिकट, मिलेगा रिफंड, IRCTC ने दी जानकारी
Share

नई दिल्ली – यात्रीगण कृपया ध्यान दे। अब चार्ट बनने के बाद भी अपना ट्रेन टिकट कैंसिल कर सकते है। भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा कि चार्ट बनने के बाद अगर आप किसी कारणवश ट्रेन का टिकट कैंसिल करा देते हैं तो भी आप रिफंड का दावा कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे बिना यात्रा किए या आंशिक यात्रा किए बिना टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड देता है. इसके लिए आपको रेलवे के नियमानुसार टिकट जमा रसीद (टीडीआर ) जमा करनी होगी.
जानिए कैसे ऑनलाइन फाइल करें टीडीआर –
इसके लिए आप सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं.
अब होम पेज पर जाकर My Account पर क्लिक करें
अब ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My Transaction पर क्लिक करें.
यहां आप फाइल टीडीआर विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुनकर फाइल को टीडीआर कर सकते हैं.
अब आपको उस व्यक्ति की जानकारी दिखाई देगी जिसके नाम से टिकट बुक किया गया है.
अब यहां आप अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा भरें और कैंसिलेशन रूल्स के बॉक्स पर टिक करें.
अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको बुकिंग के समय फॉर्म में दिए गए नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.
यहां ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
पीएनआर विवरण सत्यापित करें और रद्द टिकट विकल्प पर क्लिक करें.
यहां आपको पेज पर रिफंड राशि दिखाई देगी.
बुकिंग फॉर्म पर दिए गए नंबर पर आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा जिसमें पीएनआर और रिफंड का विवरण होगा.
You can cancel your train ticket even after chart preparation, you will get refund, IRCTC gave information