Type to search

Kanpur में जीका वायरस का कहर, पाए गए 9 नए मामले

जरुर पढ़ें देश

Kanpur में जीका वायरस का कहर, पाए गए 9 नए मामले

Share on:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का कहर जारी है। आज शहर में जीका वायरस के 9 नए मामले सामने आए। सीएमओ डॉक्टर नेपाल सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 98 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि टेस्टिंग ओर सैंपलिंग काम काम जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं।

कानपुर में जीका वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मच्छरों की धर-पकड़ तेजी से जारी है। दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कानपुर पहुंचकर कन्टेनमेंट जोन से 250 मच्छरों को पकड़कर जांच के लिए स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेजा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरफोर्स स्टेशन, लाल बंगला, हरजिंदर नगर, काजी खेड़ा, लालकुर्ती, जाजमऊ, काकोरी, शिव कटरा, आदर्श नगर, तिवारीपुर बगिया, पोखरपुर, जेके कालोनी, केडीए कालोनी, ओमपुरवा, गिरिजा नगर में हर घर से मच्छरों को पकड़ कर उनकी सैंपलिंग करवा रही है।

Zika virus havoc in Kanpur, 9 new cases found

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *