Type to search

Delhi में डेंगू ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, एक सप्ताह में 2569 केस

जरुर पढ़ें देश

Delhi में डेंगू ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, एक सप्ताह में 2569 केस

Share on:

दिल्ली केवल प्रदूषण से नहीं परेशान है, बल्कि दिल्ली में डेंगू ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस बार डेंगू के इतने मामले मिले हैं, जितने पिछले 6 साल में नहीं आए थे, ऐसे में 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां पर एक सप्ताह में 2569 केस मिले हैं. इस सीजन में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5277 हो गया है. ये बीते 5 सालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

केवल 13 नवंबर डेंगू के 3740 केस आ चुके हैं. 2015 के बाद किसी भी 1 महीने में दर्ज होने वाले सबसे अधिक मामले हैं. दिल्ली में डेंगू से अब तक 9 की मौत हो चुकी है. स्थानीय निकाय द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2015 के बाद इस साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. पिछले एक सप्ताह में डेंगू के करीब 2,569 नये मामले आए हैं, हालांकि इस दौरान बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है.

पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो- साल 2016 में 4431 मामले, साल 2017 में 4726 मामले, साल 2018 में 2798 मामले, साल 2019 में 2036 मामले और साल 2020 में 1072 डेंगू के कुल मामले दर्ज किए गए थे।

Dengue breaks 6-year record in Delhi, 2569 cases in a week

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *