Type to search

अब आधार कार्ड दिखाकर पाएं पर्सनल लोन!

कारोबार जरुर पढ़ें देश

अब आधार कार्ड दिखाकर पाएं पर्सनल लोन!

Share on:

भारत में इस अनूठी पहल की शुरुआत हो चुकी है. इसे लेकर Bajaj Finserv MARKETS आया है.Bajaj Finserv MARKETS की इस पेशकश का लाभ उठाने के लिए आपको लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा और कुछ ज़रूरी डॉक्युमेंट्स को भी. अब चाहे आप अगली विदेश यात्रा के लिए धन जुटाना चाहते हों, गैजेट खरीदना चाहते हों, अपने घर का रंगाई-पुताई या अचानक किसी मेडिकल इमर्जेंसी से निपटना चाहते हों, पर्सनल लोन आपके लिए राहत लेकर आ सकता है. ऐसे लोग जिन्हें पर्सनल लोन की ज़रूरत है, वे इसके लिए बेहद आसानी से ऑनलाइन पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं.

Bajaj Finserv MARKETS की इस पेशकश की पूरी जानकारी आपको उसकी वेबसाइट पर मिल जाती है. इस लोन की ब्याज दर 10.49% तक होती हैं. प्रोसेसिंग फीस के तौर पर कुल लोन अमाउंट का 0.5% और 2.50% चार्ज किया जाता है. साथ ही, इसमें आपको 25 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. इस लोन की अवधि 1 से 5 साल तक की होती है. आप वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करके EMI कैलकुलेटर, एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर, ब्याज दरें व अन्य बातों की जानकारी ले सकते हैं. सवालों की उलझन को दूर करके आप कभी भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पर्सनल लोन के लिए पात्रता कई बातों पर निर्भर करती है, इसमें उम्र, आय, नौकरी, क्रेडिट हिस्ट्री, अन्य वित्तीय देनदारियां, आदि शामिल होते हैं. अगर कभी भी ज़रूरत पड़े तो बेझिझक Bajaj Finserv MARKETS की वेबसाइट पर लॉग इन करें और अपनी उलझन को झटपट सुलझाएं.

Now get personal loan by showing Aadhar card!

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *