मंच पर भिड़ गए भाजपा-कांग्रेस के नेता, हुई तीखी-नोंकझौंक

कर्नाटक के रामनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बसवराज बोमाई भी शामिल हुए. इस बीच मंच पर कुछ ऐसा हुआ, जिसको देखकर आप भी कहेंगे आखिर हमारे नेताओं को हो क्या गया है. मंच पर मुख्यमंत्री उपस्थित थे, इसी दौरान कांग्रेस सांसद डीके सुरेश राज्य के मंत्री डॉ. सीएन अश्वथनारायण से भिड़ गए.
भाजपा नेता और राज्य सरकार में मंत्री डॉ. सीएन अश्वथनारायण ने विकास कार्यों को लेकर कुछ बात कही. लेकिन यह बात कांग्रेस सांसद डीके सुरेश को पसंद नहीं आई. फिर क्या था, दोनों नेता ही नहीं उनके समर्थक भी मंच पर ही भिड़ गए. किसी तरह ते दोनों पक्षों को अलग किया गया।
BJP-Congress leaders clashed on the stage, there was a heated argument