Punjab Election : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, ‘यहां’ लड़ेंगे CM चन्नी

पंजाब विधानसभा के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची के अनुसार मुख्यमंत्री चरणजीतत सिंह चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट में मैदान में उतरेंगे.
कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उनमें 86 सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई हैं. इनमें सीएम चन्नी और सिद्धू के अलावा प्रताप सिंह बाजवा को कादियान सीट से, सुखजिंदर सिंह रंधावा को डेरा बाबा नानक से और हरिंदर पाल सिंह मान को सनोर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.
अन्य सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम इस प्रकार हैं –
सुल्तान पुर से नरेश पुरी
पठानकोट से अमित विज
गुरुदासपुर से बारिंदरजीत सिंह पाहरा
दीना नगर से अरुणा चौधरी
श्रीहरगोविंदपुर से मंदीप सिंह रांगर
फतेहगढ़ चुड़ियान से तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा
Punjab Election: Congress releases list of candidates, CM Channi will fight ‘here’