Type to search

पाकिस्तान को हिंदुस्तान का डर! पाक बना चीनी हथियारों का डंपिंग जोन

दुनिया

पाकिस्तान को हिंदुस्तान का डर! पाक बना चीनी हथियारों का डंपिंग जोन

Pak
Share on:

नई तकनीक का डंका बजाकर चीन दुनिया में अपने को सबसे बड़ा हथियार निर्माता और निर्यातक बनने का दावा ठोंकने में लगा है. चीन के इन नई तकनीक के नए हथियारों का अभी तक किसी भी जंग में इस्तेमाल नहीं हो सका है, क्योंकि वो खुद जंग में जाने से कतराता है लेकिन वो उन छोटे और गरीब देशों को अपने हथियारों को कम दम में बेचकर अपनी दुकान को चलाने में लगा है और उसका सबसे बड़ा ग्राहक कोई और नहीं बल्कि उसका ऑल वेदर फ्रेंड पाकिस्तान है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन अपने कुल एक्पोर्ट का 55 फीसदी के करीब साजो सामान पाकिस्तान में खपाता है जबकि पाकिस्तान के हथियारों की 77 फीसदी जरूरत को चीन की हथियार निर्माता कंपनियों से पूरी करता है.

चीन हर तरह के हथियार और उपकरण पाकिस्तान सेना के तीनों अंग थलसेना, वायुसेना और नौसेना को देकर मजबूती देने में जुटा है. अगर बड़े हथियारों और उपकरणों की बात करें तो थलसेना के लिए अल खालिद और VT-4 टैक, SH-15 TMG आर्टीलरी गन Z10 अटैक हेलिकॉप्टर, विंग लूंग 1D, विंग लूंग -॥, CH-4, एयर डिफेंस सिस्टम में LY-80, LY-80 EV, HQ-9P और रडार YLC-18 जैसे उपकरणों को पाकिस्तान एयरफोर्स के लिए JF-17, J-10 फाइटर और पाक‍िस्‍तान की नौसेना के लिए Type-054A/P जाहजों का इस्‍तेमाल कर रही है.

2035 तक पाकिस्तान को पीएलए पैकेज के तहत हथियार मुहैया करा रहा है. जानकारो की माने तो चीन ने 2035 तक एक मुश्तराश‍ि तय कर दी है, जिसके तहत पाकिस्तान उससे उतनी रकम को हथियार या सैन्य सहयोग की चीजें खरीद सकता है.

भारत को चुनौती देने के लिए पाक‍िस्‍तान अपनी आर्टेलरी कर रहा मजबूत
पाकिस्तान अपने तोप खाने में भी चीन की मदद से इजाफा कर रहा है. पाकिस्तान चीन से 155/52 कैलिबर माउंटेड गन सिस्टम भी खरीद कर रहा. चीन ने पाकिस्तान को 36 SH1 दे चुका है जबक‍ि अन्य 36 तोपों को जल्दी पाकिस्तान खरीद सकता है. पाकिस्तान अपनी आर्टेलरी को इसलिए मजबूत कर रहा है कि उसे भारत को पहाड़ी इलाकों में चुनौती जो देनी है. बालाकोट में भारतीय वायुसेना के स्ट्राइक की डर ऐसा सताया कि वो चीन से एंटी एयरक्राफ्ट गन भी खरीदने के की फि‍राक में है. 12.7 mm की 750 एंटी एयरक्राफ्ट मशीन गन खरीदने जा रहा है. साथ ही पाकिस्तान तीन से इस गन की तकनीक भी लेगा जिसे ट्रांसफर ऑफ टैक्नॉलेजी कहते है China North Industries Corporation (NORINCO) से ले रहा है.

साल 2017 में ही चीन एयर डिफेंस के लिए भी चीन 3 ESHORADS FM-90 सिस्टम लिए है. ये मिसाइल की मारक क्षमता 15 किलोमीटर है और इसका रडार 25 किलोमीटर की दूरी तक किसी भी मिसाइल, एयरक्राफ़्ट को आसानी से पकड़ सकती है. पाकिस्तान ने हाल ही में QW-18 SAM यानी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम लिया है ये सब भारत के हवाई ताकत के डर से चीन से खरीद रहा है. पाकिस्तान को कुल 1391 QW 18 SAM मिल चुके है इनमें से 100 सिस्टम चीन की पीएलए के पैकेज से बाहर है. पाकिस्तान को चीन ने नौ LY-80 LOMADS सिस्टम दिए है जो की 2019 में ही चीन ने पाकिस्तान को सौंप दिए है. साथ ही दो अलग करार पाक सेना ने किए है, जिसमें एयर डिफेंस सिस्टम के साथ IBIS -150 रडार सिस्टम शामिल है.

मिडियम टू लॉन्‍ग सर्फेस टू एयर मिसाइल सिस्टम FD-2000 लॉन्‍चर में 4 मिसाइल कंटेनर है, जिनके जरिए HQ-9 मिसाइल दागी जाती है. इसकी मारक क्षमता 7 किलोमीटर से 125 किलोमीटर तक है. सिस्टम इतना महंगा है जिसे पाकिस्तान चीन से ले रहा है जो की चीन के पीएलए पैकेज के तहत अगर वो खरीदता है तो वो 2035 तक के पीएलए पैकेज के तहत और कोई हथियार या सिस्टम नहीं खरीद पाएगा. यह बात चीन की तरफ से साफ कर दी गई है, लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान उसे इस पैकेज के बाहर से खरीद रहा है इससे यह साफ हो रहा है कि एयर डिफेंस के लिए चीन पाकिस्तान को मैन पोर्टेबल मिसाइल सिस्टम FN-16 भी देने की पेशकश कर चुका है, जिसमें कुल 1265 FN-16 मिसाइल है जिनमें 2 मिसाइल लाइव फायरिंग ट्रायल के लिए भी शामिल है. इस सिस्टम को MANPADS यानी मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम कहा जाता है.

Pakistan is afraid of India! Pak becomes dumping zone of Chinese weapons

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *