LOADING

Type to search

आमिर खान की बेटी Ira Khan की हुई सगाई, रोमांटिक अंदाज में पहनाया रिंग, फिर किया KISS

मनोरंजन

आमिर खान की बेटी Ira Khan की हुई सगाई, रोमांटिक अंदाज में पहनाया रिंग, फिर किया KISS

Share
Ira Khan

आयरा खान ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग अपनी लव लाइफ को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का फैसला कर लिया है. आयरा ने नुपुर संग सगाई कर ली है. सगाई भी सिंपल नहीं बड़े ही एक्साइटिंग अंदाज में हुई है. स्टारकिड ने इंस्टा पर प्रपोजल वीडियो शेयर किया है. नुपुर शिखरे ने अपनी स्वीटहार्ट आयरा को फेमस आयरन मैन इटली शो के दौरान प्रपोज किया.

वीडियो में आप देख सकते हैं फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे रेस कॉस्ट्यूम में अपनी गर्लफ्रेंड आयरा के पास आ रहे हैं. वे आयरा को Kiss करते हैं. फिर नुपुर फिल्मी अंदाज में घुटनों पर बैठकर बॉक्स से रिंग निकालते हैं और लेडीलव आयरा पहनाते हैं. नुपुर का ये फिल्मी प्रपोजल देख आयरा फूले नहीं समाती हैं. वे तुरंत प्रपोजल को एक्सेप्ट करती हैं फिर नुपुर उन्हें रिंग पहनाते हैं. इसके बाद कपल रोमांटिक होता है. आयरा नुपुर को Kiss करती हैं.

https://www.instagram.com/reel/Ci0Vppej6Z4/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ae9a62c5-8d1a-47c9-9d29-d4646e5091de

आयरा और नुपुर का स्वीट प्रपोजल देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाते हैं. आयरा और नुपुर की सगाई का ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. हर कोई कपल को बधाई दे रहा है. आयरा ने ये खूबसूरत वीडियो इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- Popeye: उसने हां कहा. आयरा: हाहाहा, मैंने हां कहा. आयरा को सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं. रोहमन शॉल ने कपल को मुबारकबाद दी. वहीं फातिमा सना शेख ने लिखा- ये सबसे स्वीटेस्ट चीज है जो मैंने देखी. उफ्फ, नुपुर तो बहुत फिल्मी है उफ्फ. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा, हुमा कुरैशी, रिया चक्रवर्ती, सारा तेंदुलकर, हेजल कीच ने भी आयरा-नुपुर को मुबारकबाद दी है.

आयरा और नुपुर 2020 से रिश्ते में हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. कपल सोशल मीडिया पर साथ में फोटोज शेयर करता रहता है. आयरा और नुपुर कपल गोल्स देते हैं. उनकी केमिस्ट्री दमदार है. आयरा का परिवार भी नुपुर को काफी पसंद करता है. आयरा और नुपुर साथ में ट्रिप्स पर जाते हैं. दोनों ही ट्रैवलिंग के शौकीन हैं.


Aamir Khan’s daughter Ira Khan got engaged, wore a ring in a romantic style, then did KISS

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *